Skip to main content

Posts

Featured

मोहब्बत पर कोरोना का साइड इफ़ेक्ट-

पहले तो खुद से निखरे थे फिर ज़िन्दगी मे एक नया मोड़  आया उस मोड़ पे मिला कोई अपना जिसने और निखार  दिया ऐसे हि सिलसिला चलता गया और रांहे बदलती गई   और धीरे-धीरे प्यार होता गया ,फिर पास आने के बहाने  ढूंढ़ने  लगे, जैसे हि पास आना चाहा वैसे हि एक न्यूज़  वायरल हो गयी अचानक से फिर हम डर गये कि ये क्या हो गया ! फिर एक अचानक से कोरोना आ गया और मिलना  बंद हो गया फिर हम दोनों अपने-अपने घर चले गये फिर   हमारी बाते फ़ोन पे होती गई और हमारा रिश्ता और गहरा  हो गया ,ना उसे कोई तोड़ सकता है पर दरअसल मे फिर   हमारा मिलने का मन करता था पर लेकिन लॉकडाउन बढ़ता  हि जा रहा था और हम दोनों मुश्किल मे आ गये कि कैसे  मिले ,मिलाना तो था हि फिर वो मिलने के लिये अपने घर से  चला ,अभी थोड़ा हि दूर चला वैसे हि वहाँ उसने पुलिस वालो  को देख लिया उन्होंने उसे बहुत मारा कि तुमने लॉकडाउन क्यों तोड़ा फिर वो कहता कि मेरे लिये मेरा प्यार जरूरी है जो कि मुझे उस से मिलना हैं ,पर तब भी पुलिस वाले ने जाने  नहीं दिया फिर वो घर चला गया दुःखी होकर फिर ...

Latest posts

काश कोई अपना होता

उसकी कत्थई आंखों में हैं जंतर मंतर सब...

वह ना आया जिसका मुझे इंतजार था।

लापरवाही से भी फैलाया कोरोना तो हो सकती है जेल, जानें क्या है बीमारी फैलाने पर लगने वाली IPC की धारा 269 और 270

रेहान और युग

हम सोये रह गए , वो हमारे साथ था, वो बिना बताये चले गए....

मेरी ज़िन्दगी के तुम खास सख्श हो

चंडीगड़ में दिखी काली बकरी दुल्हन के रूप में-Chandigarh Haunted

विद्यार्थियों ने बदली चंडीगढ़ गाँव की तसवीर।।

सामने लाश जल रही है और मैं बैठा देख रहा हूँ....