मोहब्बत पर कोरोना का साइड इफ़ेक्ट-
पहले तो खुद से निखरे थे फिर ज़िन्दगी मे एक नया मोड़ आया उस मोड़ पे मिला कोई अपना जिसने और निखार दिया ऐसे हि सिलसिला चलता गया और रांहे बदलती गई और धीरे-धीरे प्यार होता गया ,फिर पास आने के बहाने ढूंढ़ने लगे, जैसे हि पास आना चाहा वैसे हि एक न्यूज़ वायरल हो गयी अचानक से फिर हम डर गये कि ये क्या हो गया ! फिर एक अचानक से कोरोना आ गया और मिलना बंद हो गया फिर हम दोनों अपने-अपने घर चले गये फिर हमारी बाते फ़ोन पे होती गई और हमारा रिश्ता और गहरा हो गया ,ना उसे कोई तोड़ सकता है पर दरअसल मे फिर हमारा मिलने का मन करता था पर लेकिन लॉकडाउन बढ़ता हि जा रहा था और हम दोनों मुश्किल मे आ गये कि कैसे मिले ,मिलाना तो था हि फिर वो मिलने के लिये अपने घर से चला ,अभी थोड़ा हि दूर चला वैसे हि वहाँ उसने पुलिस वालो को देख लिया उन्होंने उसे बहुत मारा कि तुमने लॉकडाउन क्यों तोड़ा फिर वो कहता कि मेरे लिये मेरा प्यार जरूरी है जो कि मुझे उस से मिलना हैं ,पर तब भी पुलिस वाले ने जाने नहीं दिया फिर वो घर चला गया दुःखी होकर फिर उसने मुझे कॉल किया कि ऐसा हो गया हैं कि अब मैं क्या करू ,फिर उस लड़की ने कहा कि तुम मुझे रोज वीडियो कॉल किया करो ताकि हम एक दूसरे को देख सके वैसे हि हम एक दूसरे को देख कर जीते रहें
पर लॉकडाउन खत्म हि नहीं हो रहा था ये बढ़ता हि जरा रहा था और इससे पूरा भारत वर्ष भी पेरशान हो गया ,कि अब तो अपने प्यार से,दोस्तों और परिवार से नहीं मिल सकते और ना हि आराम से रह सकते फिर मोदी जी ने एक ऐसा प्रचार किया कि जो भी अपने परिवार से दूर हैं उन्होंने अपने घर पहुंचाने की व्यस्ता कि जाये,और जिनसे हम मिल नहीं पा रहे उन के लिये उन्होने क्वारंटाइन मे रखने को कहा और सारे इस बात से एग्री हो गये और फिर जनता ने कहा कि मोदी अच्छा नेता हो गये।
Nice story
ReplyDeleteKya khoobh likhti ho badi sundar likhti ho
ReplyDeleteV gud nice poetry ☺️❣️
ReplyDeleteU r very talented ... U can Write Indian Express Editorial sections
ReplyDeleteAwesome# love with corona
ReplyDeleteawesome and beautiful
ReplyDeleteWaah ldki ...
ReplyDelete