Truth of Chandigarh Sector-16 haunted House. चंडीगढ़ सेक्टर-16 के भूतिया घर की सच्चाई।
चंडीगढ़ में हांटेड हाउस के नाम से प्रसीद हाउस,नही है हांटेड।
चंडीगढ़- इंटरनेट पर जब भी कोई चंडीगढ़ हांटेड हाउस लिख कर सर्च करता है तो सबसे पहले सेक्टर -16 का हांटेड हाउस सामने लिस्ट में नजर आता है । इस हाउस को लोग अलग अलग नाम से पुकारते है कोई भूतिया हवेली कहता है तो कोई भूत का बंगला हर इंसान की अलग अलग धारणा है इस घर को लेकर एहा पर गए हुए लोगो की माने तो उन्हें यहां पर अलग अलग अनुभव हुए है किसी को अलग अलग तरह की आवाज आती सुनाई देती है किसी को अलग सी आकर्ति बानी हुई दिखाई देती है, घर मे जाने पर एक अलग सी नकारात्मक शक्ति के होने का अनुभव भी कई लोगो को हुआ है इन्ही सब सचाई को जानने के लिए जब मैं वहां पहुँचे तो मामला कुछ और ही नज़र आया।
दिन के 3:34 का समय था घर के बाहर से अगर अंदर की ओर देखे तो एक तार के ऊपर सूखने के लिए कपड़े टंगे दिखे जिसमे छोटे बच्चो के कपड़ो से लेकर बड़े और महिलाओं के कपड़े भी दिखाई दिए। जब गेट के अंदर गए तो सामने से दो छोटे छोटे बच्चे एक के हाथ मे छोटा सा पप्पी जिसका नाम रॉकी रखा गया था बाहर आ रहे थे उनके बाहर आने पर उनसे पूछा कि कोई बड़ा है घर मे तो उन्होंने बोला कि 'हाँ मौसा जी है अंदर घर के अंदर' तभी एक बाहर से व्यक्ति एक्टिवा पर आता है और उनसे पूछने पर पता चलता है कि उनका नाम हंस राज है और वह इस घर मे पिछले 1 साल से रह रहे है उनसे बात चीत आगे बढ़ी तो बातों बातों में पूरा घर घूम लिए जिसमे कुछ मेहसूस तो नही हुआ मगर कुछ चीजें थी जो अपने आप मे विचित्र थी।
Image- kitchen
जैसे कि दूसरी मंजिल पर बनी यह रसोई रसोई तक तो ठीक था मगर रसोई के अंदर से यह सीढ़िया अलग लगी ।
Image-बाथ टब
यह बाथ टब के ऊपर लाल रंग जैसे किसी खून की कहानी बयां कर रही हो।।
कुछ चीजें देखने के बाद जब हंस राज मुझे नीचे लेकर आये तब तक सब कुछ ठीक था और नीचे आने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगो से मिलवाया जिसमे रामकरण यादव जो ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और सुल्तान सिंह से बात की इनसे बात करने पर पता चला कि अभी के जो मालिक है उन्होने 2016 के आखिर में यह घर खरीदा है इस से पहले इस घर को लेकर केस चल रहा था और पहले इसके मालिक यह घर छोड़ कर बाहर दूसरे देश मे जा चुके थे ।
रामकरण यादव ने बताया कि हर रात एहा कोई न कोई आता है कभी नशा करने तो कभी कुछ गलत काम करने मगर उन्हें मैं एहा से भगा देता हूँ और सबको यही बोलता हूँ कि यहां कोई भूत नही है। बात करते करते रामकरण ड्यूटी पर निकल गए उसके बाद जब सुल्तान सिंह से बात हुई तो उन्होंने एक अलग बात बताई उन्होंने कहा कि इस घर के बारे में अलग अलग कहानी सुनी है इसमें कोई कहता है कि एक परिवार के सभी सदस्यों ने अपने आप को आग लगा कर खुदकुशी कर ली थी तो एक कहानी और बताई की एक लड़की ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी जिसकी लाश कई महीने तक पंखे से टंगी रही उसके बाद जब उनसे कहा कि वह कमरा कहा है जहाँ आग लगी थी और वह पंखा जहाँ पर लड़की ने आत्महत्या की थी दिखा दो तो सुल्तान सिंह अपने साथ ऊपर दूसरी मंजिल पर ले जाने लगे वह आगे आगे थे और मैं पीछे पीछे इस से पहले भी एक बार मैं ऊपर चढ़ चुका था मगर पहली बार मे कुछ महसूस नही हुआ था लेकिन दुबारा जब उस घटना वाले स्थल को देखने जाने लगे तो एक अजीब सा महसूस हुआ जैसे एकदम से घबड़ाहट होती है फिर हम उस रूम में गए और पूरे घर मे एक ही रूम है जहाँ से दोनों कहानी जुड़ी हुई है इसी रूम में परिवार ने आत्मदाह की और इसी रूम के पंखे पर लड़की ने खुदकुशी की थी यह कहते हुए सुल्तान सिंह ने एक और हैरान करने वाली बात कही की इस रूम में पहले एक बहुत पुराना पंखा लटका हुआ था जिसे कुछ महीने पहले ही इसे हटाया गया है जब इसकी वजह पूछी तो सुल्तान ने इसके पीछे की वजह न पता होने की बात कही, इसके बाद हम वापिस नीचे आ गए ।
Image- room
इस पूरे घटनाक्रम से कुछ बाते तो सामने जरूर आयी कि पिछले 1 साल से पूरा परिवार यहां रह रहा है जिसमे 8 से ज्यादा मेंबर है 2 बच्चे और महिलाएं भी मगर किसी को भी कोई आहट महसूस नही हुई , प्रॉपटी का मामला हो सकता है जिस वजह से यह अफवाह फैला दी गई हो कि यहां भूत का साया है या फिर इस जगह को गलत काम के प्रयोग के लिए भी अफ़हवाहो का सहारा लिया गया हो सकता है।।
Comments
Post a Comment