उसकी कत्थई आंखों में हैं जंतर मंतर सब...
राहत इंदौरी साहब की कुछ लाइनें में मैं यहाँ लिख रहा हूँ। अगर आप इन लाइनों को तभी पढ़े जब आप अपने इश्क को महसूस कर रहे होंगे। क्योंकि इसमें लिखी एक एक लाइन हजारों कहानियों को बयान कर रही है।
कृपया जवान लोग ही इसे पढ़े बुजुर्ग और बच्चों के लिए यह ऑप्शनल हैं।
जवान आँखों के जुगनू चमक रहे होंगे
अब अपने गाँव में अमरुद पक रहे होंगे
भुलादे मुझको मगर, मेरी उंगलियों के निशान
तेरे बदन पे अभी तक चमक रहे होंगे
जुबा तो खोल, नज़र तो मिला,जवाब तो दे
में कितनी बार लुटा हु, मुझे हिसाब तो दे
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढाव
में तुझको कैसे पढूंगा, मुझे किताब तो दे
उसकी कत्थई आंखों में हैं जंतर मंतर सब
चाक़ू वाक़ू, छुरियां वुरियां, ख़ंजर वंजर सब
जिस दिन से तुम रूठीं,मुझ से, रूठे रूठे हैं
चादर वादर, तकिया वकिया, बिस्तर विस्तर सब
मुझसे बिछड़ कर, वह भी कहां अब पहले जैसी है
फीके पड़ गए कपड़े वपड़े, ज़ेवर वेवर सब
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए
Comments
Post a Comment