मेरी ज़िन्दगी के तुम खास सख्श हो
ज़ब से तुम मुझे मिले ज़िन्दगी ही बदल गई ज़ब मै तुम्हे मिली तब से मै तुम्हारी सांस बन गई फिर रूह मे उतर गई ऐसी ही दो जिस्म एक जान होगयी
तुम्हारा साथ पाया मैने और तुमने मेरा साथ ऐसे ही ये साथ सातों जन्म तक रहे
तुम्हारे प्यार के लिये दुनिया तरसी और तुझे पाने के लिये भी पर तुमने सबको छोङ कर मुझे पाने की चाहत रखी
तेरे जिस्म कि खुसबू को मैंने महसूस किया तो तुझ से दूर ना जाना चाहती मै सिर्फ तुम्हारी जिस्म कि खुश्बू को रोज महसूस करना चाहती हूँ मै
ज़ब मै तुमसे दूर होती हूँ तो तुम्हे याद आने लगती ज़ब मै तुमसे जगड़ती और रूठ जाती हूँ तब भी तुम्हे याद आने लगती ऐसे ही तुम्हारे प्यार का एश्सास और ज़्यादा होने लगता है
ज़ब मै तुम्हे देखती हूँ प्यार आने लगता है जैसे कि मै तुम्हे सारी उम्र देखती रहु और नजरें से नजरें मिलती रहे और हमारा प्यार कभी कम ना होये
मेरी ज़िन्दगी के तुम खास सख्श हो मै तुम्हे हमेशा खुश रखना चाहिती हूँ और प्यार करना चाहती हूँ हमेशा के लिये
Comments
Post a Comment