विद्यार्थियों ने बदली चंडीगढ़ गाँव की तसवीर।।
विद्यार्थियों ने बदला चंडीगढ़ गाँव की तसवीर।।
समर इंटर्नशिप पर कर रहे है गाँव की सेवा।।
प्रिंस मिश्रा
चंडीगढ़-स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत करीब 30 युवाओं ने खुड्डा अलीशेर की सूरत बदल दी है, 8 जून से चल रहे समर इंटर्नशीप में चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट गोवर्नमेंट कॉलज सेक्टर-11 एनएसएस विंग के 20 विद्यार्थी और चंडीगढ़ के स्वर्णमणि यूथ नामक संस्था के 10 युवा मिल कर खुड्डा अलीशेर को सुंदर बनाने में दिन रात जुटे हुए है,और पूरे गांव में जहां जहाँ पर गंदगी फैली हुई थी उन सभी जगह को चिन्हित कर उन्हें साफ कर रहे है और उसके बाद इस जगह पर स्वच्छ भारत का संदेश लिख रहे है जिस से की लोगो मे एक संदेश जाए।
काम से पहले की तस्वीर
एनएसएस कॉर्डिनेटर रेणु त्रिखा
पोस्ट ग्रेजुएट गोवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -11
मुझे अच्छा लगा की विद्यार्थियों ने इसमे रुचि दिखाई है
आज का यूथ बाजए गलत काम मे जाने के गाँव मे जाए और वहा के लोगो से मिले उनसे संपर्क कर उनकी सहायता करे इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों ने इसमे रुचि दिखाई है और मुझे खुशी है कि सभी अपने सहमति से काम को कर रहे है।
हुकमचंद
सरपंच गांव खुड्डा अलीशेर
मुझे अच्छा लगा कि हमारे गाँव मे बच्चें आकर काम को कर रहे है पिछले 18 साल से मैं यहां रह रहा हूँ मगर इनके जैसा काम किसी ने नही किया रात दिन काम करते है और हमारे गाँव वासियों की ओर से हर तरह की सहयाता इन्हें दी जा रही है जिनकी इनको जरूरत होती है।
हेमानती, विद्यार्थी
बहुत रुचि बढ़ रही है मेरी इस काम मे मैंने कभी यह सब किया नही है पेहली बार कर रही हूं और मुझे लगता है कि हमे सिंर्फ घर तक ही सफाई नही रखनी चाहिए बल्कि हमारी नजर जहाँ तक जाती है सब जगह साफ़ सुथरा होना चाहिए।
संजना,विद्यार्थी
मैं जीरकपुर से आती हूँ बस इस लिया क्योंकि मुझे अच्छा लगता है अपने देश को साफ रखना मुझे अब घर पर मन नही लगता है बस इन सब गांव के लोगो के साथ उनकी हेल्प करना मुझे पंसद आ रहा है।।
समर इंटर्नशिप पर कर रहे है गाँव की सेवा।।
प्रिंस मिश्रा
जानकारी देते हुए ग्रुप को लीड कर रहे रोहित,अमजद और सुनील ने कहा कि हम यह काम 8 जून से कर रहे है जैसे ही हमे इस इंटर्नशीप का मौका मिला हम बहुत खुश हुए की हमे गांवों से यहां के लोगो से जुड़ने का मौका मिलेगा, देश को साफ रखने का काम सिर्फ किसी एक व्यक्ति का न होकर हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए इसी भावना के साथ सभी युवा रात को 2-3 बजे तक काम करते रहते है क्योंकि सरकार की तरफ से सिंर्फ 100 दिन मिले है और कॉलेज भी शुरू होने वाले है इस लिए कम समय मे ज्यादा काम करना है |
लड़को के साथ साथ लड़कियां भी काम को तेजी से करती नजर आयी कुछ लड़किया तो सिर्फ इस काम को करने के लिए जीरकपुर से आती है और देर शाम तक काम करती रहती है .
मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्सिज डिवलेपमेंट (एम.एच.आर.डी) द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें सभी कॉलेजों स्कूलों में समर इंटर्नशिप करवाई जा रही है करीब 100 दिन चलने वाले स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में तीन अलग अलग नेशनल, स्टेट और कॉलेज लेवल पर इन्हें समानित भी किया जाएगा इसके इलावा इसमे भाग लेने वाला सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए जायँगे।।
लड़को के साथ साथ लड़कियां भी काम को तेजी से करती नजर आयी कुछ लड़किया तो सिर्फ इस काम को करने के लिए जीरकपुर से आती है और देर शाम तक काम करती रहती है .
मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्सिज डिवलेपमेंट (एम.एच.आर.डी) द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें सभी कॉलेजों स्कूलों में समर इंटर्नशिप करवाई जा रही है करीब 100 दिन चलने वाले स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में तीन अलग अलग नेशनल, स्टेट और कॉलेज लेवल पर इन्हें समानित भी किया जाएगा इसके इलावा इसमे भाग लेने वाला सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए जायँगे।।
काम के बाद की तस्वीर
पोस्ट ग्रेजुएट गोवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -11
मुझे अच्छा लगा की विद्यार्थियों ने इसमे रुचि दिखाई है
आज का यूथ बाजए गलत काम मे जाने के गाँव मे जाए और वहा के लोगो से मिले उनसे संपर्क कर उनकी सहायता करे इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों ने इसमे रुचि दिखाई है और मुझे खुशी है कि सभी अपने सहमति से काम को कर रहे है।
सरपंच गांव खुड्डा अलीशेर
मुझे अच्छा लगा कि हमारे गाँव मे बच्चें आकर काम को कर रहे है पिछले 18 साल से मैं यहां रह रहा हूँ मगर इनके जैसा काम किसी ने नही किया रात दिन काम करते है और हमारे गाँव वासियों की ओर से हर तरह की सहयाता इन्हें दी जा रही है जिनकी इनको जरूरत होती है।
बहुत रुचि बढ़ रही है मेरी इस काम मे मैंने कभी यह सब किया नही है पेहली बार कर रही हूं और मुझे लगता है कि हमे सिंर्फ घर तक ही सफाई नही रखनी चाहिए बल्कि हमारी नजर जहाँ तक जाती है सब जगह साफ़ सुथरा होना चाहिए।
मैं जीरकपुर से आती हूँ बस इस लिया क्योंकि मुझे अच्छा लगता है अपने देश को साफ रखना मुझे अब घर पर मन नही लगता है बस इन सब गांव के लोगो के साथ उनकी हेल्प करना मुझे पंसद आ रहा है।।
Comments
Post a Comment