अगर आप भी अपना जन्मदिन केक काटकर मनाते हैं तो इसे जरूर पढ़ें..

जन्मदिन मनाने का तरीका केक ले आओ और उसे काट दो और उसके बाद उसी केक काटने वाले के मुंह,बाल,नाक,आंख,कान पूरे शरीर पर लगा दो उसके पूरे बदन पर इतना केक लगा दो कि उसे आसपास क्या हो रहा है दिखाएं ना पड़े उसके बाद उसको लेटा दो और उसको मारना शुरू कर दो कोई चप्पल से मारता है कोई मुट्ठी बंद करके कोई लात से तो कोई हाथ से यह सब क्या हो रहा है ? तो भाई साहब.....हैप्पी बर्थडे है जन्मदिन मना रहे हैं रात के 12:00 बजे सोते हुए इंसान को उठाकर उसके साथ यह सब हो रहा है नाम दे रहे हैं कि जन्मदिन मनाते हैं ठीक है, पसंद है,तरीका भी हो सकता है ,कि अच्छा है लेकिन कुछ समय रुक कर क्या सोचते हैं यह तरीका जन्मदिन मनाने का सही है?और यही तरीका जन्मदिन मनाने का क्यों अपना रहे हैं ? किस किताब में लिखा है कि केक काटकर जन्मदिन मनाया जाता है? किस किताब में लिखा है कि केक काटने वाले को मारा जाता है?किस किताब में लिखा है कि रात को 12:00 बजे जन्मदिन मनाया जाता है? क्योंकि मैंने तो कहीं नहीं पढ़ा आपने पढ़ा है तो जरूर बताएं खुशी जिसमें मिलती है जिस काम को करने में हमें वह जरूर करना चाहिए मगर खुशी हमेशा गलत काम करने में ही मिलती है यह भी सच है मैं इसको गलत शब्द का प्रयोग तो नहीं करना चाहता हूं मगर करना इसलिए पड़ रहा है कि जन्मदिवस वाले दिन जिस व्यक्ति का जन्म है उसको मारने वाले अगर गलती से कहीं ऐसे जगह पर मार देते हैं जहां से उसके घर में जन्मदिन मौत वाले दिन में बदल जाए तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मन की बात थी मैंने बोल डाली पसंद आया तो ठीक ना आया तब भी ठीक क्योंकि भारत में फ्रीडम ऑफ स्पीच सबको है मुझे भी । एक बात और बोलना चाहूंगा केक बनाया जाता है खाने के लिए भूखे का भूख मिटाने के लिए चेहरे पर बस लगा दिया खुशी मिल गई उससे ज्यादा खुशी किसी भूखे को केक खिला दी जाए तो मुझे लगता है ज्यादा मिलेगी... क्या ?... खुशी....।।
जन्मदिन वाले दिन किसी भूखे का आशीर्वाद लेने से ज्यादा खुशी और क्या हो सकता है और भी तरीके हैं जन्मदिन मनाने के केक काटना ही नहीं मुंह पर लगाना है नहीं लात जूतों से उसको मारना ही नहीं ।

शुक्रिया।। विचारों का आदान प्रदान

Comments