दरवाज़ा खोला और 8 महीने की बच्ची को जब बिस्तर पर लेटा देखा माँ बाप ने तो वह बेहोश हो गए।

जन्म किस का हुआ है ? लड़की है या लड़का ?? 
लड़की हुई है।।
यार ...सारे अरमानो पर पानी फिर गया ।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।।

जब लड़की 8 महीने की होती है 
घर के कमरे में मौजूद लड़की 8 महीने की बिस्तर पर लेटी हुई चारों तरफ सिर्फ खून ही खून दिखता है 
क्योंकि उसका रेप कर दिया जाता है । 
लड़की से हट कर और दिल्ली से आगे दूसरे राज्य में जाता हूँ तो वहा 'भारत माता की जय' बोलने और न बोलने पर मार दिया जाता हैं।
मुस्लिम और हिन्दू को नही पता की वह इंसान है बस चंद नेताओं द्वारा यह बताने पर विश्वास कर लेते है कि वह हिन्दू है मुस्लिम उसका दुश्मन तो वह मुस्लिम है और हिंदू उसका दुश्मन ।

फिर इंसान एक दूसरे को मारता है । कारण कोई भी ले लो मारने का।। उदाहरण- भारत माता की जय बोलना,
पाकिस्तान की जय बोलना, मेरे इलाके में आ जाना, 
हा एक और उदारहरण दिल्ली से अभी-अभी आया है ।कि कानून को संविधान को भूल कर जहाँ यह लिखा है कि बालिग होने के बाद अपने मर्जी से किसी से भी प्यार और शादी करो ।। उसे भुला कर एक वियक्ति का गला काट के मार देते है क्योंकि उसने मुस्लिम लड़की से प्यार किया ,,। 
माफ करना भारत मे रहने वाले नपुंसक और पत्थर के दिलों वालो , मरना तुमने भी है एक दिन ।
राजनीति की रोटी सेकने के लिए देश मे लड़ाई करवाई जा रही है यह तुम्हे अगर देश मे राज ही करना है तो देश को पढ़ाओ, आगे बढ़ाओ, सबको एक बनाओ, देश मे रेप करने वालों ना मर्दो को खत्म करो, उसके बाद देश की जनता तुम्हे हक़ से देश मे राज करने का अधिकार देगी ।। 
क्योंकि जब तुम देशवासियों की इज्जत करोगे तभी देश तुन्हें इज्ज़त देगी। 
यह सिर्फ पढ़ने के लिए नही लिखा है मैंने
मेरे दिल की पुकार ओर मांग है यह।क्योंकि इंसान हुन में ओर कल मुझे भी प्यार हो सकता है किसी इंसान से ओर उसके बदले मुझे मौत मिले यह न हो मैं आशा करता हूँ ।

धयनेवाद।विचारों का आदान प्रदान करने वाला प्रिंस।

।इंसान हूँ।।

Comments

Post a Comment