परमात्मा का बनाया SEX और भारत के इतिहास को दर्शाता पद्मावत

पद्मावत और GOD SEX & Truth

राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म #GodSexTruth vs पद्मावत इन दोनों में से किसका विरोध करँगे आप ओर किसको देखने जायँगे आप?

एक तरफ देश का इतिहास है तो दूसरे तरफ परमात्मा से जोड़ता हुआ सेक्स की बात करती हुई फ़िल्म जहा पूरे देश मे धराले से शीशे तोड़े जा रहे है , दुकानें तोड़े जा रहे है ,विरोध करना किस का चाहते है यह समझ नही आ रहा है क्योंकि फ़िल्म बनाया किसी ओर ने, उसकी इजाजत दी किसी ओर ने उसमें किरदार निभाया किसी ओर ने मगर दुकानें टूट रही है किसी ओर की आम इंसान की जो बेचारा दिन-दिन भर मजदूरी कर के अपने बच्चो के लिए खाना का इंतज़ाम करते है जिनके लिए फ़िल्म क्या है यह नही पता उनके दुकाने यह बोल के तोड़ी जा रही है कि पद्मावत पर्दे पर नही लगने देंगे, बेचारा दुकानदार आगे से यह सवाल करने के लिए मुँह खोलता ही है कि यह पद्मावत क्या है ?

उस से पहले ही दुकानों के शीशे ओर समान तोड़ दिए जाते है।

खेर इन सब बातों के बीच राम गोपाल वर्मा का ट्वीट देखिए

26 जनवरी को उनकी फ़िल्म दर्शकों के सामने आएँगी

हम इसकी परमोशन नही कर रहे मगर अगर आप GOD SEX & TRUTH , का शुरूआती वीडियो देख लेंगे तो आपके अंदर आग लग ज्यागी जिसके आग में आप पद्मावत का विरोध करना भूल कर यह फ़िल्म देखने मे खो जायँगे। इस फ़िल्म की प्रशंसा न समझ कर इसे बैलेंस बना कर पढ़े क्योंकि इस गर्म माहौल में हम सिर्फ एक बात रख रहे है हम किसी का न विरोध कर रहे है ना समर्थन दे रहे है आखिर हमारे देश मे सबको अच्छे विचारों का आदान-प्रदान करने का अधिकार है और हमने वही किया।

Comments