थोडा समय निकाले सोचने के लिए…
“जिस
तरह किसी जमीन को कुछ समय खाली छोड़ देने के बाद उस पर पैदावार अच्छी होती है, वही
हाल दिमाग का भी है।”
कुछ लोग खुद को हर समय काम में डुबोए
रखने को सफलता के लिए जरुरी मानते हैं और किसी भी चीज पर सोच विचार के लिए समय निकालने
को समय की बर्बादी मानने लगते हैं। यह सोच गलत है।
अपने बिजनेस से जुडी चीजो पर सोचने के
लिए थोडा समय निकालने पर आपके दिमाग में पैदा हो सकते है कुछ क्रिएटिव आइडियाज।
ये आइडियाज हर समय काम से
घिरे रहने पर नहीं आयेंगे।
सोचें कस्टमर बनकर
अपने बिजनेस में क्रिएटीविटी लाने के
लिए एक बिजनेस पर्सन बनकर नही , बल्कि एक कस्टमर बनकर सोचिए। सोचिए कि
एक कस्टमर आपके Product या Service से
क्या उम्मीद कर सकता है ? इस तरह की सोच से आपको अपने Products में
कई बदलाव लाने के Ideas आ सकते हैं।
सोचें अलग
स्वरूप
कुछ क्रिएटिव सोचने के लिए शुरुआत ऐसे
करें कि आप अपने बिजनेस के मौजूदा स्वरूप में कुछ बदलाव लाने की सोचें । यह बदलाव
इसकी इमेज को लेकर भी हो सकता है और कस्टमर बेस को लेकर भी । इसमें भी कई ideas निकल आयेंगे ।
सोचें दक्षता पर
जब भी बिजनेस में क्रिएटिविटि लाने की सोचें, तो
मौजूदा चीजो को पहले से बेहतर बनाने के बारे सोचें ।
जैसे – यह सोचें कि
कैसे प्रोडक्ट डिलीवरी जल्दी कराई जाए,कैसे प्रोडक्ट
का लाइफटाइम बढाया जाए। इस तरह कई Ideas आने लगेंगे।
please like/comment/share
Excilent thought yaar..... Agreed...✌️
ReplyDeleteThank-you
Delete