Skip to main content
बारिश में जा कर भी गीला न हुआ...
बारिश का मौसम देख कर बारिश में नहाने के लिए छत पर चला गया हल्की बारिश हुई और में गिला हुआ और एक दम से बारिश खत्म हो गयी और तेज धूप निकल आयी मानो जैसा कुछ हुआ ही नही हो।
.
अब मैं गिला हुआ आस पास लोगो को देखते हुए घर वापिस आया रास्ते मे शर्म सी आ रही थी कि इतनी धूप में में गिला हो कर घूम रहा हूँ लोग देख तो रहे थे मुझे घूर कर मगर मैं मन ही मन शर्माते ओर हस्ते हुए की भगवान भी मजाक के मूड में थे आज, ओर यह बोल के की अच्छा मजाक था यह ओर घर आ के सो गया।
Comments
Post a Comment